पैसों की जरूरत पड़ने पर कई बार लोग पर्सनल लोन का सहारा लेते हैं। लेकिन सिबिल स्कोर सही न होने या मंथली इनकम न होने के कारण कई बार लोन मिलने में परेशानी होती है। ऐसे में आप गोल्ड लोन का सहारा ले रहे हैं। इसमें कम ब्याज दर पर आसानी से लोन मिलता है। अगर आप भी गोल्ड लोन लेना चाहते हैं तो यहां हम आपको गोल्ड लोन से जुड़ी खास बातें और कौन-सा बैंक व NBFC किस ब्याज दर पर लोन दे रही है, ये बता रहे हैं।
इसमें आपका क्रेडिट स्कोर नहीं देखा जाता
गोल्ड लोन एक तरह का सिक्योर्ड लोन होता है। इसीलिए इसमें आपका सिबिल स्कोर मायने नहीं रखता है। ये लोन आपको पर्सनल लोन की तुलना में आसानी से और कम ब्याज पर मिलता है।
अपने हिसाब से चुन सकते हैं रीपेमेंट ऑप्शन
बैंक या NBFC आपको लोन की रकम और ब्याज का भुगतान (रीपेमेंट) करने के लिए कई ऑप्शन देते हैं, आप इनमें से अपनी जरूरत के हिसाब से किसी को भी चुन सकते हैं। आप समान मासिक किस्तों (EMI) में भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा आप एकमुश्त मूल भुगतान के दौरान ब्याज भर सकते हैं। इसे बुलेट रीपेमेंट कहते हैं, और इसमें बैंक मासिक आधार पर ब्याज लेते हैं।