बंगाल की खाड़ी से उठा साइक्लोन आज आंध्र और ओडिशा से टकराएगा

बंगाल की खाड़ी से उठा साइक्लोन आज आंध्र और ओडिशा से टकराएगा

बंगाल की खाड़ी में उठा तूफान जवाद के शनिवार सुबह ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटवर्ती इलाकों से टकराएगा। इसके साथ ही रविवार दोपहर तक तूफान के पुरी तट से भी टकराने की आशंका है। यास और गुलाब के बाद यह तीसरा तूफान है जो इस साल ओडिशा पहुंच रहा है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए NDRF की 46 टीमें तैनात की गई थीं।

मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के डीजी मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि चक्रवात रविवार दोपहर के आसपास पुरी जिले के सबसे करीब होगा। तूफान के कारण शनिवार और रविवार की सुबह आंध्र और ओडिशा में तेज बारिश होगी। रविवार को ही तूफान बंगाल की खाड़ी की ओर वापस लौट जाएगा। तब बंगाल के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।

110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी
इस दौरान करीब 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी। इन हवाओं का सबसे ज्यादा असर विशाखापत्तनम, श्रीकाकुलम, पुरी, गंजम, गजपति, भद्रक, बालासोर और नयागढ़ जिलों पर पड़ने की आशंका है। मौसम विभाग ने सोमवार तक सभी मछली पकड़ने, पर्यटन और गहरे समुद्र में न जाने की सलाह दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *