बीजिंग
चीन ने हजारों किलोमीटर दूर गश्त लगा रही पनडुब्बियों को सिग्नल देने के लिए दुनिया के सबसे बड़े एंटीना को एक्टिव कर दिया है। इस एंटीना का इस्तेमाल सैन्य के साथ नागरिक संचार को मजबूत करने के लिए भी किया जा रहा है। इस एंटीना के सटीक लोकेशन का अभी तक पता नहीं चल सका है, लेकिन माना जा रहा है कि यह हुबेई, अनहुई और हेनान प्रांतों में फैले एक संरक्षित प्राकृतिक रिजर्व डेबी पर्वत में कहीं स्थित है। इस एंटीना के सक्रिय होने से समुद्र में चीन की ताकत और ज्यादा बढ़ने का अनुमान है। इस एंटीना से भेजे गए सिग्नल जमीन और पानी में हजारों किलोमीटर दूर तक सफर कर सकते हैं।
सौ किमी के दायरे में फैला है यह एंटीना
अंतरिक्ष से देखने पर यह एंटीना किसी विशाल क्रास की तरह दिखाई दे रहा है। यह एंटीना सामान्य बिजली लाइनों की तरह केबलों और खंबों के नेटवर्क से बनाया लग रहा है। इस एंटीना की लंबाई और चौड़ाई 100 किलोमीटर बताई जा रही है। लाइनों के अंत में तांबे के नोड्स मोटे ग्रेनाइट में गहराई से लगे प्रतीत हो रहे हैं। इस एंटीना को चलाने के लिए दो शक्तिशाली भूमिगत ट्रांसमीटर लगाए गए हैं। एक के खराब या बेकार होने की स्थिति में दूसरे ट्रांसमीटर का इस्तेमाल किया जा सकता है। ये ट्रांसमीटर एक मेगावाट इलेक्ट्रिकल करंट को पैदा करने में सक्षम हैं।