बेटे अहान की ‘तड़प’ को मिले रिस्पॉन्स को देख छलके सुनील शेट्टी के आंसू

बेटे अहान की ‘तड़प’ को मिले रिस्पॉन्स को देख छलके सुनील शेट्टी के आंसू

अहान शेट्टी(Ahan Shetty) की फिल्म ‘तड़प’ (Tadap) रिलीज हो चुकी है। फिल्म बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर भी अच्छा कमाल कर रही है। सभी के रिएक्शन भी आ रहे हैं। अहान की एक्टिंग और ओवर ऑल परफॉर्मेंस पर भी लोग बात कर रहे हैं, वहीं, अहान के पप्पा और बॉलिवुड के अन्ना यानी सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) फिल्म और बेटे की परफॉर्मेंस पर बोलते-बोलते इमोशनल हो गए और कईं चौंकाने वाली बातें भी बताईं।

हमारे सहयोगी ई टाइम्स से बातचीत के दौरान सुनील शेट्टी ने बताया, मैं पिछले 21 दिन से नहीं सोया। मैं बहुत चिंतित था। मेरी पत्नी माना और बेटा अहान तो रिलीज़ के एक दिन पहले अच्छे से सोए। पर मैं तो जब से फिल्म की रिलीज़ डेट 3 दिसंबर अनाउंस हुई, तब से सोया ही नहीं। मैं परेशान और नर्वस था। यहां तक कि कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच भी मैं निरंतर यही आशा कर रहा था कि अहान को लोग एक्सेप्ट करें। उसे लोगों का खूब प्यार मिले.

सुनील शेट्टी ने फिल्मों के रिव्यू के बारे में भी बात की। कहा कि उनके लिए फिल्म का रिव्यू मायने रखता है। लेकिन वह एक व्यक्तिगत राय है। सुनील शेट्टी का कहना है कि दोस्त तो अच्छा बोलेंगे, लेकिन सच सिर्फ दूसरे बताएंगे। उनका कहना है कि फिल्म को लेकर अहान को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, लेकिन वह अभी भी ऑडियंस द्वारा उसे अपनाने का इंतजार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *