चीन ने भारत से सटी सीमा के नजदीक पिछले 3 साल में 13 नए सैन्य ठिकाने बनाए हैं। इनमें तीन एयरबेस, 5 एयर डिफेंस यूनिट्स और पांच हेलिपैड शामिल हैं। चीन ने 2017 में हुए डोकलाम विवाद के बाद इन ठिकानों को तैयार करना शुरू किया था।
हालांकि, जो पांच हेलिपैड तैयार हुए हैं उनमें से चार को बनाने का काम इस साल जून में उस वक्त शुरू हुआ था, जब लद्दाख में दोनों देशों के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। यह दावा अमेरिकी सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस कंसल्टेंसी स्ट्राटफोर ने मंगलवार को जारी अपनी रिपोर्ट में किया।