बिग बॉस 11 फेम सपना चौधरी मुश्किल में फंस गई हैं। उनके खिलाफ लखनऊ कोर्ट द्वारा अरेस्ट वॉरंट जारी किया गया है। कोर्ट ने कथित तौर पर बिना बताए प्रोग्राम कैंसल करने और ऑडियंस का पैसा वापस नहीं किए जाने की शिकायत पर सपना के खिलाफ वॉरंट जारी किया है। कोर्ट ने पुलिस को 22 नवंबर तक सुनवाई का आदेश भी दिया है।
14 अक्टूबर 2018 को सपना के खिलाफ हुआ था मामला दर्ज
दरअसल हुआ यह था कि इंस्पेक्टर फिरोज खान ने 14 अक्टूबर 2018 को सपना के खिलाफ आशियाना थाने में मामला दर्ज किया था। उनके मुताबिक 13 अक्टूबर को लखनऊ के स्मृति उपवन में उनका प्रोग्राम होना था। यह शो दोपहर 3 बजे से 10 बजे के बीच होना था और इस इवेंट के हजारों टिकट पहले ही बिक चुके थे।
जब सपना शो में नहीं आईं तो भीड़ ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया और शो के ऑर्गनाइजर्स ने भीड़ के टिकट के पैसे भी नहीं लौटाए। इवेंट के ऑर्गनाइजर्स जुनैद अहमद, नवीन शर्मा, इवाद अली, अमित पांडे और रत्नाकर उपाध्याय भी इस मामले में आरोपी हैं।
22 नवंबर को कोर्ट ने तय की है इस मामले की सुनवाई की तारीख
एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट शांतनु त्यागी ने सपना चौधरी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर पुलिस को आदेश दिया है कि अगली सुनवाई में सपना को कोर्ट में पेश किया जाए। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 22 नवंबर को तय की है। 22 को कोर्ट सपना चौधरी के खिलाफ आरोप तय करने वाली है। ऐसे में आरोपी का कोर्ट में उपस्थित रहना जरूरी है।