Kusu Kusu पर नोरा फतेही का नया डांस वीडियो देख भूल जाएंगे ऑरिजनल

Kusu Kusu पर नोरा फतेही का नया डांस वीडियो देख भूल जाएंगे ऑरिजनल

नोरा फतेही (Nora Fatehi) की तारीफ में जितना भी लिखा जाए कम है। डांस के दीवानों के लिए वह सही मायने में ‘दर्द-ए-दिल की राहत’ हैं, ‘धड़कनों की मन्‍नत’ हैं, ‘हुस्‍न का दरिया’ हैं और उसका ‘साहिल’ भी। नोरा इन दिनों फिल्‍म ‘सत्‍यमेव जयते 2’ में अपने आइटम नंबर ‘कुसु कुसु’ (Kusu Kusu Song) के लिए चर्चा में बनी हुई हैं। ‘दिलबर दिलबर’ के बाद इस फ्रेंचाइजी फिल्‍म के लिए उन्‍होंने एक बार फिर अपनी परफॉर्मेंस से दुनिया का दिल जीत लिया है। लेकिन क्‍या आपने ‘कुसु कुसु सॉन्‍ग’ पर नोरा का नया डांस वीडियो (Nora Fatehi New Dance Video) देखा है। ऑरिजनल सॉन्‍ग से इतर इस गाने में नोरा अपने डांस पार्टनर सोनाली भदौरिया के साथ परफॉर्म कर रही हैं। अदाएं और कमर की लचक कहर बनकर दिलों को घायल करती हैं।

नोरा फतेही ने इंस्‍टाग्राम पर ‘कुसु कुसु’ गाने की रिलीज के बाद अब तक इसी सॉन्‍ग पर तीन अलग-अलग डांस वीडियोज पोस्‍ट किए हैं। खास बात यह है कि इन तीनों वीडियोज में नोरा के डांस मूव्‍स अलग-अलग हैं। इस कड़ी में एक वीडियो जहां डांसर और इन्‍फ्लुएंशर सोनाली भदौरिया के साथ है, वहीं दूसरा वीडियो कोरियोग्राफर-डांसर आवेज दरबार के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *