प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने निक जोनस (Nick Jonas) के साथ अपने नए घर पर साथ में पहली दिवाली सेलिब्रेट की। इस मौके की ढेरों खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर उन्होंने पोस्ट की, जिसमें उनके लॉस ऐंजिलिस वाले शानदार घर के अंदर की झलकियां भी दिख रही हैं।
दिवाली सेलिब्रेशन की इन झलकियों में प्रियंका और निक के अलावा ऐसी कई चीजें हैं जो आपका ध्यान खींच लेंगी। प्रियंका चोपड़ा ने इस सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें और वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘हमारी पहली दिवाली हमारे पहले घर में एकसाथ। यह हमेशा खास रहेगा और इस शाम को स्पेशल बनाने में जिन लोगों ने इतनी मेहनत की है उन्हें दिल से शुक्रिया। आप सभी मेरे लिए ऐंजल्स हैं।आपने मेरे घर और हमारे कल्चर को न केवल ड्रेसिंग से बल्कि डांसिंग से भी सम्मान किया, आपने मुझे एहसास कराया कि मैं अपने घर में आ गई हूं।’
इसी पोस्ट में प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस को बेस्ट हसबैंड बताकर उनके लिए खूब प्यार बरसाया है। पहली तस्वीर में प्रियंका फूलों से सजे झूले पर बैठी हैं और पीछे निक जोनस खड़े नजर आ रहे हैं। इसके अलावा कुछ तस्वीरों में घर के अंदर का शानदार और आलीशान डेकोरेशन दिख रहा है। सबसे अधिक ध्यान खींच रही है दीवार पर टंगी वो पीस, जिसमें दूल्हा और दुल्हन की शादी के जोड़े की गांठ को फ्रेम करवाया गया है।