गुरुवार का दिन शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) के लिए बेहद अहम रहा। इस दिन उन्हें बेटे आर्यन (Aryan Khan) की जमानत के रूप में लाइफ का सबसे बड़ा गिफ्ट मिला। 2 अक्टूबर को हिरासत में लिए जाने के 26 दिन बाद आर्यन को जब जमानत मिली तो शाहरुख भावुक हो गए। वहीं बेटी सुहाना (Suhana Khan) और छोटे बेटे अबराम (AbRam)की भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
अबराम ने ‘मन्नत’ के बाहर शाहरुख और आर्यन के सपॉर्ट में जमा भीड़ का जहां हाथ हिलाकर अभिवादन किया और उनका शुक्रिया अदा किया, वहीं सुहाना ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। सुहाना ने पापा शाहरुख और भाई आर्यन के साथ अपने बचपन की तस्वीरों का कोलाज इंस्टाग्राम पर शेयर किया और साथ में लिखा, ‘आई लव यू।’
सुहाना के साथ-साथ आर्यन के कजन्स का भी खुशी का ठिकाना नहीं हैं। दोस्त और सारे रिश्तेदार रोजाना आर्यन की रिहाई की दुआ मांग रहे थे और जब उनकी दुआ कबूल हुई तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। आर्यन के कजन अर्जुन और आलिया छिब्बा ने भी सोशल मीडिया पर उनके साथ पुरानी तस्वीरें शेयर कर खुशी जाहिर की।