राजधानी रायपुर में गुंडागर्दी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ताजा मामला शहर के बैरन बाजार इलाके का है। यहां युवकों के दो गुटों में विवाद इस कदर बढ़ा कि गैंगवार जैसे हालात हो गए। घटना का एक वीडियो सामने आया है। इसमें युवकों का एक गुट एक लड़के को बुरी तरह पीट रहा है। उसे गलियों में दौड़ा-दौड़ा कर मारा जा रहा है। इस मामले की खबर पाकर अब कोतवाली थाने की टीम जांच में जुटी है।
वीडियो में कौन लोग दिख रहे हैं, किस वजह से मारपीट हुई, ये अब तक साफ नहीं हो सका है। वीडियो में मार खाता युवक आरोपियों से बार-बार सॉरी कहता रहा। लेकिन, मारने वाले युवकों ने उसकी एक न सुनी और जमकर उसके साथ मारपीट की है।
फिलहाल सामने आई जानकारी के मुताबिक ये वीडियो में नजर आ रहे कुछ युवक बैरन बाजार इलाके के ही पुराने बदमाश हो सकते हैं। पुलिस को शक है कि युवकों ने किसी पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए ये मारपीट की। इसी झुंड के दूसरे युवक ने जानबूझकर वीडियो रिकॉर्ड किया है। जिससे इलाके में अपना दबदबा दिखा सकें। पुलिस इस मामले में कुछ स्थानीय लोगों से जानकारी जुटा रही है।
एक ही दिन में दो चाकूबाजी की घटनाएं भी
रायपुर के मौदहापारा और गंज इलाके में चाकूबाजी की दो घटनाएं भी हुईं। गुरुवार को दो अलग वारदातों में कुछ स्टूडेंट और एक श्रमिक पर जानलेवा हमला हो गया।