एक्टर सनी देओल आज अपना 65वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर उनके फैंस, फ्रेंड्स, फैमिली मेंबर्स और सेलेब्स सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्हें बधाई दे रहे हैं। इस बीच सनी के छोटे भाई बॉबी देओल ने भी एक स्पेशल पोस्ट शेयर कर अपने बड़े भैया को बर्थडे विश किया है।
हैपी बर्थडे भैया, आप मेरी दुनिया हो
बॉबी देओल ने पोस्ट में एक स्पेशल फोटो भी शेयर की है। जिसमें बॉबी और सनी के साथ उनकी बहनें अजीता और विजेता भी नजर आ रही हैं। चारों एक दूसरे को गले लगाते दिखाई दे रहे हैं और सभी के चेहरे पर मुस्कान है। इस फोटो के कैप्शन में बॉबी ने लिखा, “हैपी बर्थडे भैया, आप मेरी दुनिया हो।” बॉबी देओल के इस पोस्ट
‘अपने 2’ और ‘गदर 2’ में नजर आएंगे सनी
वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी देओल आखिरी बार 2019 में रिलीज हुई ‘ब्लैंक’ में नजर आए थे। इस फिल्म का निर्देशन बेहजाद खंबाटा ने किया था। अब सनी जल्द ही ‘अपने 2’ और ‘गदर 2’ में नजर आएंगे। सनी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर ‘गदर 2’ की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की थी। इस फिल्म में उनके साथ अमीषा पटेल भी नजर आएंगी। वहीं ‘अपने 2’ में सनी के साथ उनके भाई बॉबी और पिता धर्मेंद्र भी नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा कर रहे हैं।