अंतरिक्ष में पहली मूवी की शूटिंग करने के बाद धरती पर लौटा रूसी फिल्म क्रू

अंतरिक्ष में पहली मूवी की शूटिंग करने के बाद धरती पर लौटा रूसी फिल्म क्रू

अंतरिक्ष में पहली बार किसी मूवी की शूटिंग करने का इतिहास रचने के बाद रूसी फिल्म क्रू रविवार को धरती पर वापस लौट आया। ‘चैलेंज’ फिल्म के एक सीन की शूटिंग के लिए अंतरिक्ष में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर 12 दिन बिताने वाले इस क्रू में अभिनेत्री यूलिया पेरेसिल्ड और निर्देशक क्लिम शिपेंको शामिल हैं, जबकि उनके साथ वेटरन कॉस्मोनॉट (अंतरिक्ष यात्री) ओलें नॉवित्सकी भी वापस लौटे हैं, जो 191 दिन से ISS पर मौजूद थे।

इस दल के स्पेस शटल ने रविवार सुबह 6.45 बजे (भारतीय समयानुसार) अंतरिक्ष स्टेशन से उड़ान भरी और करीब साढ़े तीन घंटे बाद सुबह 10.05 बजे कजाकिस्तान में सफल लैंडिंग की। लैंडिंग के बाद पूरा क्रू सुरक्षित बताया जा रहा है।

कजाकिस्तान में ही करेंगे रिकवरी
तीनों को एक रूसी हेलिकॉप्टर से कजाकिस्तान के कारागांडा शहर में रिकवरी सेंटर ले जाया गया है। जहां अंतरिक्ष के सफर की थकान से उबरने के बाद एक विमान के जरिए उन्हें रूस के स्टार सिटी में गागरिन कॉस्मोनॉट ट्रेनिंग सेंटर लेकर जाएंगे, जहां उनकी जांच की जाएगी।

5 अक्टूबर को गए थे ISS
इससे पहले पेरेसिल्ड (37) और शिपेंको (38) शूटिंग के लिए 5 अक्टूबर को ISS पहुंचे थे। उस समय अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने एक ट्विटर पोस्ट में बताया था कि यूलिया पेरेसिल्ड और क्लिम शिपेंको ने अंतरिक्ष यात्री एंटोन श्काप्लेरोव के साथ 5 अक्टूबर को कजाकिस्तान के बैकोनूर कोस्मोड्रोम से भारतीय समयानुसार दोपहर 2:25 बजे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए उड़ान भरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *