फेस्टिव सीजन में बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने अपने ग्राहकों को होम लोन और ऑटो लोन पर छूट देने की घोषणा की है। बैंक ने अपने होम लोन पर ब्याज दर में 0.35% की कटौती की है। इस कटौती के बाद BOI की होम लोन की दर 6.50% से शुरू होगी। बैंक ने कहा कि यह स्पेशल रेट 18 अक्टूबर, 2021 से 31 दिसंबर, 2021 तक लागू रहेंगी।
6.85% ब्याज पर मिलेगा व्हीकल लोन
इसके अलावा बैंक ने व्हीकल लोन पर ब्याज दर में भी 0.50% की कटौती की है। इसके बाद अब बैंक के व्हीकल लोन पर ब्याज दर 7.35 से घटकर 6.85% रह गई है।
नहीं देनी होगी प्रोसेसिंग फीस
बैंक ने 31 दिसंबर, 2021 तक होम और व्हीकल लोन पर प्रोसेसिंग फीस नहीं लेने का फैसला किया है। नए लोन और लोन के ट्रांसफर के लिए आवेदन करने वाले ग्राहक इस ऑफर का लाभ ले सकेंगे।
SBI और बैंक ऑफ बड़ौदा सहित अन्य बैंक भी दे रहे ऑफर
देश के कई बैंक इन दिनों होम लोन पर खास ऑफर दे रहे हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा और कोटक महिंद्रा बैंक फेस्टिवल ऑफर के तहत 6.50% पर होम लोन दे रहे हैं। SBI 6.70% की ब्याज दर पर लोन दे रहा है।