साउथ एक्टर नागा चैतन्य से अलग होने के बाद एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी है जिसमें उन्होंने महिला और पुरुष को लेकर दोहरे मापदंडों पर बात की है। सामंथा ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, गुड मॉर्निंग, “महिलाओं से जुड़े कोई भी मुद्दे या मामले नैतिक रूप से संदिग्ध माने जाते हैं, लेकिन पुरुषों द्वारा किए गए कार्यों पर नैतिक रूप से भी कोई सवाल नहीं किया जाता है- तो इस वजह से हम एक समाज के रूप में मौलिक और नैतिक नहीं हैं।
सामंथा-नागा ने अनाउंस किया था तलाक
सामंथा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 3 अक्टूबर को लिखा था, ‘हमारे सभी शुभचिंतकों के लिए- कई विचार-विमर्श और विचारों के बाद मैंने और चाई (नागा चैतन्य) ने अपने रास्ते पर चलने के लिए पति पत्नी के रूप में अलग होने का फैसला किया है। हम सौभाग्यशाली हैं कि एक दशक से अधिक की दोस्ती हमारे रिश्ते का मूल हिस्सा थी और हमें विश्वास है कि हमारे बीच हमेशा एक विशेष बंधन रहेगा।’
आगे एक्ट्रेस ने लिखा, ‘हम अपने प्रशंसकों, शुभचिंतकों और मीडिया से अनुरोध करते हैं कि इस कठिन समय में हमारा समर्थन करें और हमें प्राइवेसी दें जिससे हम इससे आगे बढ़ सकें।’
तलाक की खबरों पर कपल पिछले कई दिनों से चुप्पी साधे हुए था। रिपोर्ट्स के मुताबिक,तलाक का फैसला लेने के बाद फैमिली कोर्ट में सामंथा और नागा चैतन्य की काउंसिंग हुई थी, हालांकि कपल ने अलग होने का फैसला नहीं बदला था।