IPL फेज-2 में गुरुवार को दिन का दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। जहां KKR ने शानदार खेल दिखाते हुए मैच एकतरफा अंदाज में 86 रनों से जीतकर अपने नाम किया। टॉस हारकर पहले खेलते हुए कोलकाता ने 171/4 का स्कोर बनाया था और 172 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए RR ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया और टीम मात्र 85 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई।
जीत के साथ ही KKR के 14 मैचों में 14 अंक हो गए हैं और टीम ने लगभग-लगभग प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। मुंबई अब बस एक सूरत में टॉप-4 में जगह बना सकती है। अगर वह पहले बैटिंग करते हुए 200+ का स्कोर बनाए और जवाब में SRH के खिलाफ मुकाबला 170+ रनों से जीते।
RR ने किया निराश
टारगेट का पीछा करने उतरी RR की शुरुआत बहुत खराब रही और पारी की दूसरी ही गेंद पर शाकिब अल हसन ने यशस्वी जायसवाल (0) को बोल्ड को KKR को पहली सफलता दिलाई। अगले ओवर की पहली ही गेंद पर शिवम मानी ने संजू सैमसन (1) को आउट कर RR को दूसरा नुकसान पहुंचाया। इन दोनों झटकों से रॉयल्स अभी उबर भी नहीं पाई थी कि लॉकी फर्ग्यूसन ने तीन गेंदों के अंदर लियाम लिविंगस्टोन (6) और अनुज रावत (0) को आउट कर टीम की कमर तोड़कर रख दी।