अमेरिका के साथ गहराते रिश्ते के बीच बाइडन प्रशासन ने एक बार फिर से भारत को रूसी रक्षा प्रणाली एस-400 को लेकर कड़ी चेतावनी दी है। अमेरिका ने कहा कि एस-400 खतरनाक है और किसी भी देश के सुरक्षा हित में नहीं है। भारत के दौरे पर आई अमेरिका की उप विदेश मंत्री वेंडी शर्मन ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ बातचीत के बाद यह चेतावनी दी।
वेंडी शर्मन ने भारत पर CAATSA प्रतिबंध लगने की आशंका को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा, ‘जो भी देश एस-400 को इस्तेमाल करना चाहता है, उसे लेकर हम सार्वजनिक रूप से कह चुके हैं। हम समझते हैं कि यह खतरनाक है और किसी के भी हित में नहीं है।’ इस चेतावनी के साथ अमेरिकी उपरक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि हम आशा करते हैं कि भारत के साथ CAATSA का मुद्दा सुलझा लिया जाएगा।
एस-400 मिलने पर क्या बोले भारतीय वायुसेना प्रमुख
अमेरिकी उप विदेश मंत्री का बयान ऐसे समय पर आया है जब भारत को आगामी नवंबर महीने में रूस से पहला अत्याधुनिक एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम मिलने जा रहा है। भारतीय वायुसेना के चीफ एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने मंगलवार को कहा था कि रूस में निर्मित यह अत्याधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम इस साल के अंदर-अंदर भारतीय वायुसेना में शामिल कर लिया जाएगा। भारतीय वायुसेना चीन के साथ बढ़ते खतरे को देखते हुए जल्द से जल्द एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम को अपने बेडे़ में शामिल करना चाहती है।