अगर आपके पास सोना है और आपको इसकी सुरक्षा की चिंता है तो आप इसे बैंक में जमा करा सकते हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की रिवैम्प्ड गोल्ड डिपॉजिट स्कीम के तहत अपने सोने या सोने के गहने की बैंक में FD करा सकते हैं। इससे सोना भी सुरक्षित रहता है और उस पर ब्याज भी मिलता है। हम आपको इस स्कीम के बारे में बता रहे हैं।
इसमें होती हैं 3 कैटेगिरी
इस स्कीम के तहत SBI ने तीन तरह की कैटेगरी बनाई हैं। पहली कैटेगरी में 1-3 साल के लिए सोना जमा किया जाता है। इसे शॉर्ट टर्म बैंक डिपॉजिट (STBD) कहा जाता है। दूसरी कैटेगरी को मीडियम टर्म गवर्नमेंट डिपॉजिट (MTGD) कहा जाता है, जिसका मैच्योरिटी पीरियड 5-7 साल का है। वहीं लॉन्ग टर्म गवर्नमेंट डिपॉजिट (LTGD) कैटेगरी के तहत 12-15 साल के लिए गोल्ड डिपॉजिट किया जा सकता है।
कितना मिलता है ब्याज?
शॉर्ट टर्म बैंक डिपॉजिट (STBD) कैटेगरी के तहत एक साल के लिए FD करने पर 0.50% ब्याज दिया जाता है। जबकि, दो साल और तीन साल वाली FD के लिए क्रमश: 0.55% और 0.60% ब्याज दिया जा रहा है।
इसके अलावा मीडियम टर्म गवर्नमेंट डिपॉजिट (MTGD) कैटेगरी के तहत 2.25% की दर से सालाना ब्याज दिया जाता है। जबकि, लॉन्ग टर्म गवर्नमेंट डिपॉजिट (LTGD) कैटेगरी के तहत गोल्ड की FD करने पर 2.50% सालाना की दर से ब्याज दिया जाएगा।