डेविड जूलियस और आर्डम पाटापोशियन को चिकित्सा का नोबेल

डेविड जूलियस और आर्डम पाटापोशियन को चिकित्सा का नोबेल

साल 2021 के नोबेल पुरस्कारों की घोषणा शुरू हो चुकी है। अमेरिका के डेविड जूलियस और आर्डम पाटापोशियन को चिकित्सा के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार दिया गया है। उन्हें यह पुरस्कार तापमान और स्पर्श को महसूस करने वाले रिसेप्टर्स की खोज के लिए मिला है।

नोबेल कमेटी ने स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में इन पुरस्कारों की घोषणा की। कमेटी ने बताया कि दोनों साइंटिस्ट की इस खोज से नए तरह के पेन किलर्स को बनाने में मदद मिलेगी। खोज का उपयोग पुराने दर्द और कई तरह की बीमारियों के इलाज के लिए किया जा रहा है। इस खोज से हमें पता चला है कि हमारा नर्वस सिस्टम गर्मी, ठंड और यांत्रिक उत्तेजनाओं को कैसे महसूस करता है।

कौन हैं दोनों साइंटिस्ट?
आर्डम पाटापोशियन स्क्रिप्स रिसर्च, कैलिफोर्निया में प्रोफेसर हैं। इससे पहले वह कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, सैन फ्रांसिस्को और कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में रिसर्च कर चुके हैं। 1967 में जन्मे पाटापोशियन आर्मेनियन माता-पिता की संतान हैं। इनका जन्म लेबनान में हुआ था।

डेविड जूलियस का जन्‍म साल 1955 में अमेरिका के न्‍यूयॉर्क शहर में हुआ, उन्‍होंने 1984 में कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, बर्कले से पीएचडी की डिग्री हासिल की है। इस समय वे यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, सेन फ्रांसिस्‍को में प्रोफेसर हैं। वह न्यूयॉर्क के कोलंबिया यूनिवर्सिटी में काम कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *