IPL 2021 का दूसरा लेग बहुत ही रोमांचक स्थिति में आ पहुंचा है। प्लेऑफ के लिए अभी भी चौथी टीम नहीं मिल पाई है। चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु तीन टीमें तो कन्फर्म हैं। प्लेऑफ के लिए चौथी टीम कौन सी हो सकती है? चौथे स्थान पर पहुंचने के लिए क्या-क्या समीकरण हैं? आइए आपको बताते हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
KKR प्लेऑफ के साथ-साथ चौथे नंबर पर पहुंचने वाली सबसे मजबूत दावेदार है। हैदराबाद के खिलाफ जीत के बाद टीम के 12 अंक हो गए हैं। टीम का रन रेट भी कमाल का है। अगर कोलकाता राजस्थान को अपने आखिरी मुकाबले में हरा देती है तो वो प्ले-ऑफ में आसानी से पहुंच जाएंगी, लेकिन अगर उसे राजस्थान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ता है तो उसे दुआ करनी होगी कि राजस्थान के 12 अंक न हों। साथ ही मुंबई राजस्थान को हरा दे और अपने आखिरी मैच में मुंबई हैदराबाद से हार जाए। ऐसे में कोलकाता बेहतर रन रेट के कारण 12 अंक के साथ भी क्वालीफाई कर जाएगी।
पंजाब किंग्स (PBKS)
पंजाब किंग्स को प्ले-ऑफ में पहुंचने के लिए सबसे पहले तो चेन्नई के खिलाफ अपना आखिरी मैच जीतना होगा। अगर वो ये मैच जीत जाती है तो उसके 12 पॉइंट्स हो जाएंगे। इसके साथ ही उसे दुआ करनी होगी कि कोलकाता नाइट राइडर्स राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बुरी तरह से हारे। साथ ही टॉप-3 के अलावा किसी और टीम के 14 पॉइंट्स न हों। वहीं, पंजाब को चेन्नई के खिलाफ कम से कम 70 रन से मैच जीतना होगा और कोलकाता को राजस्थान के खिलाफ 70 या इससे ज्यादा रनों से मैच हारना होगा। तभी पंजाब प्ले-ऑफ में पहुंच सकती है।