ड्रग्स केस में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) के अरेस्ट होने के बाद से पूरे बॉलिवुड में अफरा-तफरी मच गई है। एनसीबी ने 2अक्टूबर को मुंबई में एक क्रूज पार्टी में रेड मारने के बाद रविवार को आर्यन को गिरफ्तार कर लिया था। अब आर्यन को 7 अक्टूबर तक के लिए एनसीबी की (Aryan Khan in NCB custody) कस्टडी में भेज दिया गया है। आर्यन खान की कस्टडी बढ़ने के बाद शाहरुख खान के दोस्त करण जौहर (Karan Johar) और मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) भी मुंबई वापस लौट आए हैं।
5 अक्टूबर को उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। दोनों एयरपोर्ट से बाहर निकलकर तेजी से अपनी-अपनी कार की तरफ बढ़ गए। माना जा रहा है कि करण जौहर और मनीष मल्होत्रा (Karan Johar Manish Malhotra at Mumbai airport), आर्यन खान के अचानक अरेस्ट होने के कारण वापस लौट आए हैं।
आर्यन को बेटे जैसा मानते हैं करण जौहर
बता दें कि करण जौहर सिर्फ शाहरुख खान के बेस्ट फ्रेंड ही नहीं बल्कि उनके तीनों बच्चों-आर्यन खान, सुहाना और अबराम के भी बेहद करीब हैं। उन्होंने हर कदम पर आर्यन का साथ दिया है। एक इंटरव्यू में करण जौहर ने आर्यन के लिए कहा था कि आर्यन उनके लिए भगवान का बच्चा है और जब भी वह फिल्मों में आने का फैसला करेगा तो वह या तो उसे डायरेक्ट करेंगे या फिर उसके करियर में गाइडिंग सपॉर्ट बनेंगे।