ब्रेस्ट कैंसर को मात देने वाली 36 साल की जेसिका बलदाद उन महिलाओं की मदद कर रही हैं, जो इस बीमारी से जूझ रही हैं। जेसिका ने ऐसी ऐप विकसित की है जो ब्रेस्ट कैंसर का पता लगाने में मदद करती है।
जेसिका की ऐप का नाम है ‘फील फॉर योर लाइफ’। यह ब्रेस्ट कैंसर की स्थिति को ट्रैक करती है। यह ऐप महिलाओं को नोटिफिकेशन भेजकर जरूरी जांच और सावधानियों के बारे में बताने का काम करता है। ब्रेस्ट कैंसर दुनियाभर की महिलाओं में होने वाला सबसे आम कैंसर है। महिलाओं में होने वाली मौत का यह दूसरा सबसे बड़ा कारण है।
जानिए जेसिका की आपबीती
जेसिका कहती हैं, शरीर में ब्रेस्ट कैंसर की शुरुआत उस समय हुई जब मैं कॉलेज में थी। मैं जागरुक थी और रेग्युलरली ब्रेस्ट की जांच करती थी। इस दौरान मुझे ब्रेस्ट में गांठ सी महसूस हुई। हालांकि, यह गांठ कैंसरस नहीं थी। डॉक्टर के पास गई और इलाज शुरू किया। सर्जरी हुई और गांठ निकाल दी गई।
यह घटना होने के बाद मैं अलर्ट हो गई और रेग्युलरली ब्रेस्ट की जांच करना नहीं छोड़। कुछ समय बाद दोबारा गांठ महसूस हुई। इस बार गांठ की जांच में कैंसर की पुष्टि हुई, लेकिन सीधे तौर डॉक्टर ने मुझसे कुछ नहीं कहा। फिर मैं दूसरे डॉक्टर से मिली, उन्होंने कई दौर के अल्ट्रासाउंड टेस्ट करने के बाद कैंसर होने की बात कही।