अमेरिका और ब्रिटेन सहित कई देशों देशों की चेतावनी के बाद भी चीन ने ताइवान को डराना-धमकाना नहीं छोड़ा है। चीन ने 1 अक्टूबर को अपने राष्ट्रीय दिवस पर 38 फाइटर जेट से शौर्य प्रदर्शन किया। ये जेट उड़ते-उड़ते ताइवान की सीमा में दाखिल हो गए।
ताइवान की डिफेंस मिनिस्ट्री के मुताबिक चीन ने 18 जे-16, 4 सुखोई-30 विमान और 2 परमाणु बम गिराने में सक्षम एच-6 बॉम्बर भेजे थे। इसके जवाब में ताइवान की एयरफोर्स ने भी अपने फाइटर जेट्स उड़ाए।
चीनी विमानों की निगरानी के लिए मिसाइल तैनात
ताइवान ने चीनी जेट्स को मॉनिटर करने के लिए मिसाइल सिस्टम भी तैनात कर दिया है। ताइवान के दक्षिण-पश्चिमी इलाके में लगातार चीनी घुसपैठ की खबरें आती रहीं हैं। ताइवान पिछले एक साल से चीनी एयरफोर्स की घुसपैठ की शिकायत कर रहा है। हालांकि, इस मामले में चीन की तरफ से कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।
डिफेंस मिनिस्ट्री ने चीनी जेट्स के फ्लाइट रुट का नक्शा भी जारी किया। इसके मुताबिक, चीनी जेट्स का पहला दस्ता प्रतास आइलैंड के इलाके से गुजरा। दूसरे दस्ते ने बाशी चैनल के उपर उड़ान भरी। यह चैनल ताइवान को फिलीपीन्स से अलग करता है और प्रशांत महासागर और विवादित साउथ चाइना सी को जोड़ता है।