IPL फेज-2 में शनिवार को दिन का दूसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था, जिसे RR ने शानदार खेल दिखाते हुए 7 विकेट से जीतकर अपने नाम किया। मैच में CSK ने रॉयल्स के सामने 190 रनों का टारगेट रखा था, लेकिन यह विशाल लक्ष्य यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे की पारी के सामने बोना साबित हुआ। RR ने 15 गेंद पहले मैच जीत लिया। टीम की जीत में दुबे ने 42 गेंदों पर नाबाद 64 और जायसवाल ने भी 21 गेंद पर 50 रनों की पारी खेली।
चेन्नई और दिल्ली के अलावा प्लेऑफ के लिए बाकी दो टीम कौन होंगी इस पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। आज मिली जीत के साथ राजस्थान 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे पायदान पर पहुंच गई है और अभी भी टीम के प्लेऑफ में जगह बनाने के चांस बने हुए हैं। RR के अलावा इस रेस में अभी KKR, PBKS और मुंबई इंडियंस भी है।
शुरुआत से ही आक्रामक रहे रॉयल्स
टारगेट का पीछा करते हुए RR की जोरदार शुरुआत देखने को मिली। 32 गेंदों पर एविन लेविस और यशस्वी जायसवाल ने 77 रन जोड़े। इस पार्टनरशिप को केएम आसिफ ने लेविस (27) को आउट कर तोड़ा। अगले ही ओवर में शार्दूल ठाकुर ने विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे यशस्वी जायसवाल (50) को पवेलियन भेज RR को दूसरा झटका पहुंचाया।