रायपुर में रविवार को चोरी की एक चौंकाने वाली बड़ी वारदात सामने आई है। यहां के गुढ़ियारी इलाके में ज्वेलरी शोरूम से रात में सवा करोड़ रुपए के गहने चोरी हो गए। शोरूम में चोरी का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। इसमें तीन से चार युवक चोरी करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि चोरों ने एक दिन पहले ही पास वाली दुकान किराए पर ली थी। वारदात वाली रात भी चोर इसी दुकान में रुके और छत के रास्ते शोरूम में दाखिल हुए।
पता चला है कि छत पर लगे एक लोहे के गेट को चोरों ने गैस कटर से काटा। यहीं से बदमाश अंदर आए। सीढ़ियों से नीचे आकर CCTV कैमरे के सेटअप में लगे DVR को निकाल लिया। DVR को बदमाश अपने साथ ले गए हैं। इसके बाद आरोपियों ने दुकान में रखे गहनों को 3-4 बैग में पैक किया और खाली डिब्बों को यही छोड़कर फरार हो गए। रविवार को गुढ़ियारी थाना पुलिस और रायपुर SSP प्रशांत अग्रवाल ने ज्वेलरी शॉप का जायजा लिया। पुलिस को शक है कि प्रदेश से बाहर के किसी गिरोह ने इस घटना को अंजाम दिया होगा।
गैस कटर दुकान में ही छोड़ा
नवकार ज्वेलर्स में ही आरोपी अपना गैस कटर छोड़कर भागे हैं। इस गैस कटर के जरिए आरोपियों ने दुकान की बड़ी तिजोरी और सेफ हाउस का दरवाजा भी काट दिया। अंदर रखे बेशकीमती गहने चुरा लिए। दुकान के बाहर लगा शटर बंद था। रात के वक्त कुछ घंटों तक बदमाश अंदर ही रहे और चोरी की घटना को अंजाम देते रहे, किसी को पता तक नहीं चला कि अंदर हो क्या रहा है।