इस IT कंपनी ने एक झटके में 500 कर्मचारियों को बनाया करोड़पति

इस IT कंपनी ने एक झटके में 500 कर्मचारियों को बनाया करोड़पति

नई दिल्ली
बिजनस सॉफ्टवेयर फर्म फ्रेशवर्क्स इंक (Freshworks Inc) ने बुधवार को अमेरिकी एक्सचेंज नैसडैक (Nasdaq) पर धमाकेदार एंट्री की। इसके साथ ही कंपनी ने अपने 500 कर्मचारियों को करोड़पति बना दिया। इसमें से 69 की उम्र 30 से कम है। यह नैसडैक में लिस्ट होने वाली भारत की पहली सॉफ्टवेयर एज सर्विस (SaaS) और यूनिकॉर्न कंपनी है। गिरीश मातृभूतम (Girish Mathrubhootam) की इस कंपनी के शेयर ने नैसडैक इंडेक्स पर अपने इश्यू प्राइस से 21 फीसदी ऊपर 36 डॉलर के भाव पर एंट्री की।

इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 12 अरब डॉलर के ऊपर पहुंच गया। मातृभूतम ने ईटी के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि उनकी कंपनी ने न केवल दूसरी भारतीय SaaS स्टार्टअप के लिए पब्लिक होने का रास्ता साफ किया है बल्कि स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग के साथ अपने कर्मचारियों के लिए काफी पैसा बनाया है। इससे पहले एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने लिए बीएमडब्ल्यू (BMW) खरीदने के लिए Freshworks शुरू नहीं की है बल्कि वह अपनी सभी कर्मचारियों के लिए बीएमडब्ल्यू लेना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *