‘Teri Mitti कॉपी निकला तो लिखना छोड़ दूंगा’

‘Teri Mitti कॉपी निकला तो लिखना छोड़ दूंगा’

मशहूर लेखक और गीतकार मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) पर हाल ही एक कविता चोरी करने का आरोप लगा। इसके बाद से ही वह लोगों के निशाने पर हैं। अब मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir on copying Teri Mitti) पर आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने फिल्म ‘केसरी’ के गाने ‘तेरी मिट्टी’ को एक पाकिस्तानी सॉन्ग से कॉपी किया है। सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है कि उन्होंने ‘तेरी मिट्टी’ को साल 2005 में आए एक पाकिस्तानी गाने से चुराया है।

मनोज मुंतशिर इन आरोपों पर भड़क गए हैं। उन्होंने कहा है कि अगर यह साबित हो जाए कि उन्होंने ‘तेरी मिट्टी’ गाने को कहीं से कॉपी किया है तो वह हमेशा के लिए लिखना छोड़ देंगे।

पाकिस्तानी नहीं, गीता रबारी ने गाया गाना
मनोज मुंतशिर ने इस पूरे विवाद पर हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बात की। उन्होंने कहा, ‘जो लोग भी ये आरोप लगा रहे हैं, उन्हें यह चेक कर लेना चाहिए कि वह वीडियो हमारी फिल्म ‘केसरी’ के रिलीज होने के महीनों बाद अपलोड किया गया है। जानकारी के लिए बता दूं कि जिस गाने की बात की जा रही है, उसे पाकिस्तानी सिंगर नहीं बल्कि हमारी अपनी लोक गायिका गीता रबारी (Geeta Rabari) ने गाया है। आप उन्हें भी कॉल करके इसकी पुष्टि कर सकते हैं।’

मनोज मुंतशिर ने आगे कहा कि वह गीता रबारी को पर्सनली जानते हैं और वह अकसर उनके काम की तारीफ करती रही हैं। मनोज बोले, ‘आप इस बारे में भी गीता जी से पूछ सकते हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *