सोनू सूद के घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड तीसरे दिन भी जारी रही। इस बीच उनके करीबियों ने दैनिक भास्कर को बताया कि सोनू को बीजेपी की तरफ से पद्मश्री ऑफर किया गया था, लेकिन सोनू ने उस पर कोई रिस्पॉन्स नही दिया था। करीबियों ने उन अफवाहों को भी खारिज किया, जिसके तहत उनके NGO में अनआईडेंटिफाइड रकम होने की खबरें सर्कुलेट हो रहीं हैं।
करीबी के मुताबिक, शुक्रवार को इनकम टैक्स विभाग की रेड पूरी हो जाएगी। इसके बाद शनिवार को सोनू आधिकारिक बयान जारी करेंगे। अभी उनके पुराने सोशल मीडिया अकाउंट को मॉर्फ कर शरारती तत्व स्टेटमेंट जारी कर रहे हैं। इस बातचीत में करीबी ने सिलसिलेवार सोनू पर लगाए गए कई आरोपों के जवाब दिए। पेश हैं बातचीत के प्रमुख अंश:-
सवालः क्या आईटी अधिकारी शुक्रवार को भी सोनू के घर कार्रवाई करते रहे?
जवाबः जी हां। शुक्रवार को हालांकि उनकी कार्रवाई पूरी होने को थी। तीन दिनों की मेहनत मशक्कत के बावजूद घर से कुछ मिला तो नहीं है।
सवालः एनजीओ या फाउंडेशन में अनआईडेंटिफाइड रकम भी है?
जवाबः बिल्कुल गलत आरोप हैं। हमारे यहां कोई एक रुपए भी डोनेट करना चाहेगा तो उनसे पैन कार्ड नंबर मांगा जाता है। नंबर नहीं देने पर हमारा पोर्टल रिजेक्ट कर देता है। ऐसे में आईडेंटिफाइड पैसा देश और दुनिया भर से लोग स्वेच्छा से डोनेट करते हैं। मसलन, हैदराबाद में एक दस साल की बच्ची है। उसे अपने जन्मदिन पर जो दस हजार के गिफ्ट मिले, वह उसने हमारी फाउंडेशन में डाले। एक बंदा बैंगलोर में है। वह अपनी सैलरी का दस परसेंट हमारी फाउंडेशन में डालता है। ऐसे बहुत से उदाहरण हैं। अब वो सब अनआईडेंटिफाइड कैसे हो गए।