लीडिंग म्यूचुअल फंड हाउस HDFC म्यूचुअल फंड ने अपनी तरह का पहला इंटरनेशनल फंड लॉन्च किया है। इसे HDFC डेवलप्ड वर्ल्ड इंडेक्सेस फंड ऑफ फंड्स का नाम दिया गया है। यह फंड 17 सितंबर को खुलेगा और 1 अक्टूबर को बंद होगा। इसमें कम से कम 5 हजार रुपए से निवेश किया जा सकता है।
4.37 लाख करोड़ रुपए है AUM
HDFC म्यूचुअल फंड ने बताया कि कंपनी 4.37 लाख करोड़ रुपए की संपत्तियों को मैनेज करती है। यानी इसका असेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 4.37 लाख करोड़ रुपए है। यह नया फंड 5 क्षेत्रों के 23 विकसित बाजारों में निवेश करेगा। इसमें 1500 से ज्यादा कंपोनेंट और 14 करेंसी में निवेश करने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही पूरी दुनिया की 56% GDP और 54% मार्केट कैप में भी इस एक फंड के जरिए निवेश कर सकते हैं।
विविधीकृत निवेश के जरिए फायदा
यह फंड उन निवेशकों के लिए उचित है, जो विकसित बाजारों में विविधीकृत निवेश के जरिए फायदा कमाना चाहते हैं। इस फंड को दुनिया की लीडिंग असेट मैनेजमेंट कंपनी क्रेडिट सुइस के साथ मिलकर लॉन्च किया गया है। क्रेडिट सुइस 510 अरब डॉलर की संपत्तियों को मैनेज करती है। HDFC का यह फंड क्रेडिट सुइस इंडेक्स फंड या एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) में निवेश करेगा।
MSCI वर्ल्ड इंडेक्स को ट्रैक करेगा फंड
यह फंड MSCI वर्ल्ड इंडेक्स को ट्रैक करेगा। यह इंडेक्स लोकप्रिय ग्लोबल इंडेक्स है जो लार्ज और मिड कैप में अवसर प्रदान करता है। HDFC फंड निवेशकों को यह अवसर देता है कि वे अपने पैसे को घरेलू बाजार के साथ ही दुनिया के बेहतरीन विकसित बाजारों में निवेश करें। यह फंड अपने निवेशकों को सभी अर्थव्यवस्थाओं और बाजारों में निवेश का मौका देगा। निवेशक रुपए की गिरावट में भी इससे फायदा ले सकते हैं। क्योंकि इस निवेश में 14 करेंसीज भी शामिल होंगी।