बॉलीवुड के लिए एब्रॉड के लिहाज से रशिया बतौर पसंदीदा लोकेशन उभर कर सामने आया है। हाल ही में, वहां सलमान खान और कैटरीना कैफ ‘टाईगर-3’ शूट कर रहे थे। इन दिनों वहां साउथ के स्टार अजित ‘वालिमय’ शूट कर रहे हैं। अब खबरें हैं कि वहां अजय देवगन भी अपनी फिल्म शूट करने जा रहे हैं। अजय देवगन के करीबियों ने इस बात का खुलासा किया है। अजय बेयर ग्रिल्स की शूटिंग पूरी कर गुरुवार को मालदीव से इंडिया लौटे हैं। अजय के अलावा करण जौहर वहां अपनी दो फिल्मों के सॉन्ग सीक्वेंस शूट करने वाले हैं।
मॉस्को में रीक्रिएट होगा दोहा एयरपोर्ट
‘मेडे’ से जुड़े सूत्रों ने बताया, अजय देवगन की टीम ने हाल ही में, रशिया में लोकेशन रेकी की थी। वह मॉस्को में एयरपोर्ट पर शूट करेंगे। इसे पहले वह दोहा में करने वाले थे, पर कोविड वजहों के चलते वहां शूट की परमिशन नहीं मिल सकी। ऐसे में टीम ने मॉस्को में दोहा एयरपोर्ट रीक्रिएट करना तय किया। वहां प्लेन क्रैश वाले सीक्वेंस शूट किए जाएंगे।
अजय इसमें पायलट के रोल में हैं। उनके किरदार पर आरोप लगता है कि उनकी गलती से प्लेन क्रैश होता है। शूट के लिहाज से रशिया फिल्म का लास्ट शेड्यूल होगा। यह सात से दस दिनों का होगा। फिल्म वहां कंप्लीट हो जाएगी।
धर्मा प्रोडक्शन भी रशिया में शूट करेगा
अक्टूबर-नवंबर में ही करण जौहर की टीम भी रशिया शूट करने जाएगी। वह वहां ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का सॉन्ग सीक्वेंस शूट करेंगे। इसका शेड्यूल पांच से छह दिनों का रहने वाला है। धर्मा से जुड़े सूत्रों ने बताया,‘जुग जुग जियो’ के लिए भी वरुण और कियारा पर गाने फिल्माए जाएंगे।