बॉलिवुड ऐक्टर सलमान खान (Salman Khan) हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मोस्ट एलिजिबल बैचलर हैं। सलमान खान के रिलेशनशिप की खबर तो आए दिन बॉलिवुड ऐक्ट्रेस या मॉडल के साथ आते रहती हैं। लेकिन सलमान के फैन्स काफी समय से अपने दबंग खान की शादी का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब तक उनकी शादी को लेकर कोई खास खबर नहीं आई है। इसी बीच सलमान खान के भाई अरबाज खान ने सलमान खान की शादी को लेकर अनिल कपूर से बेहद दिलचस्प सवाल पूछा है। जिसे सुनने के बाद सलमान खान के फैन्स का दिल टूट सकता है।
दरअसल, अनिल कपूर हाल ही में अरबाज खान के चैट शो ‘पिंच 2’ में नजर आए थे। ऐसे में मस्ती- मजाक तो बनता था। शो के होस्ट अरबाज खान ने अनिल कपूर से पूछा, ‘सलमान खान की शादी कब होगी?’ जिस शो पर अनिल कपूर ने अपनी जिंदगी के कई दिलचस्प चीजों पर बातचीत की। अनिल ने अपने वर्कआउट वीडियो से लेकर पारिवारिक तस्वीरों तक और भतीजे अर्जुन कपूर के साथ मस्ती पर भी खूब बात की। जब अरबाज ने अनिल से पूछा कि आप सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। इस पर अनिल कहते हैं,’मेरी सलाह यह है कि सोशल मीडिया का पॉजिटिव तरीके से इस्तेमाल करें। क्योंकि यह प्यार और पजिटिविटी फैलाने की एक शानदार जगह है।’पर अनिल ने मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए बोले,’हम थक गए यार।’ शादी वाली बात सलमान कुछ बोलते ही नहीं है तो मैं कैसे कह सकता हूं?’