भूपेंद्र पटेल कैबिनेट में 24 मंत्री शामिल, रुपाणी मंत्रिमंडल के सभी 22 बाहर

भूपेंद्र पटेल कैबिनेट में 24 मंत्री शामिल, रुपाणी मंत्रिमंडल के सभी 22 बाहर

गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुरुवार को अपनी पूरी नई टीम बना ली। राजभवन में दोपहर 1:30 बजे हुई शपथ में 24 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। 10 कैबिनेट और 14 राज्य मंत्री हैं। पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की 22 मंत्रियों वाली पूरी टीम बाहर हो गई है, इनमें पूर्व उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल भी शामिल हैं। नई कैबिनेट की पहली मीटिंग शाम 4:30 बजे होगी। बताया जा रहा है कि इसी मीटिंग में प्रोफाइल का बंटवारा किया जाएगा।

नामकहां से विधायक
राजेंद्र त्रिवेदीरवापुरा
जीतू वाघानीभावनगर पश्चिम
ऋषिकेष पटेलविसनगर
पूर्णेश मोदीसूरत पश्चिम
राघव पटेलजामनगर ग्रामीण
कनुभाई देसाईपारदी
किरीट सिंह राणालिम्बड़ी
नरेश पटेलगंडेवी
प्रदीप सिंह परमारअसरवा
अर्जुन सिंह चव्हाणमहेमदावाद
नामकहां से विधायक
हर्ष सांघवीमाजरा
जगदीश पांचालनिकोल
बृजेश मेरजामोरबी
जीतू भाई चौधरीकपराड़ा
मनीषा वकीलबडोदरा
मुकेश पटेलओलपाड़
निमिषाबेन सुतारमोरवा हदफ
अरविंद रैयाणीराजकोट
कुबेर सिंह डिंडोरसंत रामपुर
कीर्ति सिंह वाघेलाकंकराज
गजेंद्र सिंह परमारप्रांतिज
आरसी मकवानामहुवा
विनोद भाई मोराडियाकतारगाम
देवा भाई मालमकेशोद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *