भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से शहर में धर्मांतरण के मुद्दे के साथ सड़क पर उतरने जा रही है। आने वाली 15 तारीख को जिला भाजपा के झंडे तले रायपुर शहर के लगभग हर प्रमुख थाने में जाकर धर्मांतरण करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज करवाने नेता पहुंचेंगे। इसे लेकर सोमवार को हुई बैठक में सांसद सुनील सोनी, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत और श्रीचंद सुंदरानी समेत तमाम पदाधिकारी पहुंचे। बैठक में धर्मांतरण के मुद्दे पर होने वाले सियासी प्रदर्शनों के साथ 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक मनाए जाने वाले सेवा संकल्प कार्यक्रम पर भी चर्चा की गई।
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, ‘रायपुर की पुरानी बस्ती थाने के बाहर खड़े होकर मीडिया से बात करते हुए कुछ लोग कह रहे थे धर्मांतरण कराना तो उनका अधिकार है। इस तरह की देशद्रोही बातें करने वालों की शिकायत की जाएगी। पुलिस इन पर कार्रवाई नहीं कर रही है। हमारे 16 मंडलों के कार्यकर्ता, युवा और महिलाएं थाने पहुंचेंगी और इन पर कार्रवाई की मांग करेंगी। पिछले दिनों पुलिस ऐसे लोगों को थाने में बिठाकर चाय पिला रही थी, जबकि धर्मांतरण की शिकायत लेकर गए लोगों पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया’।
भाजयुमो संभालेगी सेवा संकल्प कार्यक्रमों का मोर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन से सेवा संकल्प कार्यक्रम की शुरुआत हो रही है। इसे लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा को अहम जिम्मा सौंपा गया है।