इजराइल की गाजा पर एयरस्ट्राइक

इजराइल की गाजा पर एयरस्ट्राइक

इजराइल और फिलिस्तीन के बीच फिर एक बार लड़ाई की घटना सामने आई है। गाजा पट्‌टी से इजराइल पर एक रॉकेट दागा गया। इसे इजराइल में लगे आयरन डोम (डिफेंस सिस्टम) ने रोक दिया और किसी को नुकसान नहीं पहुंचा। इसके बाद इजराइल ने भी जवाबी कार्रवाई की और एयस्ट्राइक कर हमास का एक ठिकाना तबाह कर दिया।

इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने बताया कि स्ट्राइक में हमास की गनफायर साइट को काफी नुकसान पहुंचा है। यह साइट एक मस्जिद और स्कूल के पास बनी थी। इजराइल दावा करता है कि हमास जनबूझकर मस्जिद और स्कूलों के पास लॉन्चिंग साइट बनाता है, ताकि जवाबी कार्रवाई में इन्हें नुकसान पहुंचने पर इजराइल को दोष दिया जा सके।

गाजा से हमास के आतंकियों ने शुक्रवार रात रॉकेट दागा था। आयरन डोम ने इसे डिटेक्ट कर हवा में ही खत्म कर दिया। रॉकेट डिटेक्ट होते ही इजराइल के एशकोल क्षेत्र में सायरन चालू कर दिया गया था। इसके बाद IDF ने भी शनिवार को गाजा पट्‌टी में आतंकियों के ठिकाने पर हमला किया। हाल ही में इजराइल की जेल से इस्लामिक जिहाद संगठन के 6 कैदी जेल तोड़कर भाग गए थे। इनमें से 4 को दोबारा पकड़ लिया गया।कतर ने 10 से 21 मई के बीच हुई जंग के बाद गाजा को 50 करोड़ डॉलर की मदद करने का वादा किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *