मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल की गिरफ्तारी पर भाजपा ने इसे कांग्रेस की नौटंकी बताया है। भाजपा प्रवक्ता और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा- उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष चुनाव है। मुख्यमंत्री के पिता वहां गिरफ्तारी न हो जाए, इसलिए सरकार ने यह जाल बिछाया है।
मूणत ने कहा कि भूपेश बघेल ने पिता की गिरफ्तारी के जरिए उंगली कटाकर शहीद बनने की कोशिश की है। यह उनकी राजनीतिक नौटंकी है और सिर्फ वोट को साधने की राजनीति है। उन्होंने कहा कि पिता-पुत्र समाज में वैमनस्यता फैलाने के उद्देश्य पर काम कर रहे हैं। बेटा धर्मांतरण को समर्थन दे रहा है, तो पिता बार-बार वर्ग विशेष पर टिप्पणी कर रहा है। अपनी साजिश को भुनाने के लिए किस हद तक जा सकते हैं, उसकी बानगी है कि बेटे ने भी जमानत नहीं ली थी, अब पिता भी उसी राह पर है।
श्रीचंद बोले- सोनिया के दबाव में गिरफ्तारी
भाजपा के रायपुर जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश के चुनाव को देखते हुए हुआ है। यह गिरफ्तारी भी निश्चित रूप से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दबाव में हुई है।