मौसम विज्ञानियों का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों में यह मौसम बदलेगा। बताया गया कि पांच सितंबर को बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है। इसके प्रभाव से प्रदेश में राहत के बादल बरसेंगे।
रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया, साइक्लोनिक सर्कुलेशन प्रबल होकर उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा। इसकी वजह से 6 और 7 सितंबर को प्रदेश में अच्छी बरसात की संभावना बन रही है। इसका दायरा भी बड़ा होगा और बरसात की मात्रा भी अधिक हो सकती है। एचपी चंद्रा का कहना है, इस सिस्टम से दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर संभाग का बड़ा हिस्सा प्रभावित होगा।
मौसम विभाग के मुताबिक मानसून द्रोणिका अभी नलिया, उदयपुर, गोंडा, गोंदिया, गोपालपुर और उसके बाद पूर्व की ओर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। एक चक्रीय चक्रवाती घेरा पश्चिम-मध्य और उससे लगे दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, उत्तर तटीय तमिलनाडु के ऊपर 1.5 किमी से 3.1 किमी ऊंचाई तक स्थित है। इसके प्रभाव से कल प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना भी जताई जा रही है।