अकाल की आशंका से जूझ रहे किसानों के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी राहत की घोषणा की है। बारिश के अभाव में फसल खराब होती है तो राज्य सरकार प्रति एकड़ 9 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देगी। मछुआ कांग्रेस के राज्य स्तरीय सम्मेलन में शिरकत करने राजीव भवन पहुंचे मुख्यमंत्री ने यह बात कही।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत अकाल से प्रभावित किसानों को भी छत्तीसगढ़ सरकार गिरदावरी सर्वे के आधार पर यह मदद देगी। इस सम्मेलन में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद, कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला और छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एमआर निषाद आदि मौजूद थे।