ब्रॉन्ज जीतने वाले भारत के विनोद का रिजल्ट होल्ड

ब्रॉन्ज जीतने वाले भारत के विनोद का रिजल्ट होल्ड

टोक्यो पैरालिंपिक गेम्स में भारत के लिए रविवार का दिन शानदार रहा। इस दिन भारत ने 2 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज समेत कुल 3 मेडल अपने नाम किए। हालांकि, ब्रॉन्ज जीतने वाले विनोद कुमार के रिजल्ट को होल्ड पर रखा गया है। कुछ देशों ने उनके क्लासिफिकेशन कैटेगरी को लेकर आपत्ति जताई थी। जिसकी अब जांच की जा रही है।

विनोद ने F52 कैटेगरी में हिस्सा लिया था
41 साल के विनोद ने F52 कैटेगरी में पैरालिंपिक में हिस्सा लिया था। इस कैटेगरी में उन एथलीट्स को शामिल किया जाता है, जिनकी मांसपेशियों में कमजोरी होती है। अंग की कमी, पैर की लंबाई असमान होती है। ऐसे खिलाड़ी व्हीलचेयर पर बैठकर कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेते हैं। पहले भी 22 अगस्त को विनोद का टेस्ट हो चुका है, जिसमें वे पास हो गए थे।

मेडल सेरेमनी को भी 30 अगस्त तक होल्ड किया गया
गेम्स ऑर्गेनाइजर्स ने अपने बयान में कहा कि इस इवेंट के रिजल्ट का रिव्यू किया जा रहा है। इस वजह से विक्ट्री सेरेमनी को भी 30 अगस्त तक होल्ड किया गया है। भारत के मिशन प्रमुख (Chef de Mission) गुरशरन सिंह ने कहा कि भारत के लिए यह मेडल अभी लागू है। जांच के बाद ही कुछ साफ हो पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *