अडाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयर्स में फिर लगातार तेजी दिख रही है। ग्रुप की 2 कंपनियों के शेयर्स में 5 दिनों से अपर सर्किट लग रहा है। जबकि अडाणी पावर में 2 दिनों से अपर सर्किट लग रहा है। तीनों कंपनियों में अपर सर्किट की सीमा 5% तय की गई है।
अपर सर्किट मतलब एक दिन में उससे ज्यादा कीमत नहीं बढ़ सकती
अपर सर्किट का मतलब एक दिन में शेयरों की कीमतें उससे ज्यादा नहीं बढ़ सकती हैं। अडाणी टोटल गैस का शेयर इस हफ्ते में 1,045 रुपए से बढ़कर 1,294 रुपए पर पहुंच गया है। इसमें 5% की बढ़त हर रोज रही है। इसका एक साल का हाई 1,680 रुपए रहा है। अडाणी ट्रांसमिशन का शेयर भी 1,016 रुपए से बढ़कर 1,365 रुपए पर पहुंच गया है। इसमें भी 5% की बढ़त हर रोज रही है।
अडाणी पावर के शेयर्स में भी अपर सर्किट
दो दिनों से अडाणी पावर का शेयर भी अपर सर्किट के साथ बंद हो रहा है। आज इसका भाव 85 रुपए है। इस हफ्ते के शुरू में 69 रुपए पर यह शेयर था। वैसे एक महीने में देखें तो ग्रुप के सभी शेयर निवेशकों को अच्छा फायदा दिए हैं। अडाणी टोटल गैस के शेयर की कीमत 843 रुपए से बढ़कर 1,294 रुपए हो गई है। जबकि अडाणी एंटरप्राइज के शेयर का भाव 1,362 से बढ़कर 1,494 रुपए हो गया है।