बिलासपुर में जिला सचिव संघ के अध्यक्ष सचिन कौशिक पर एक निलंबित सचिव से 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप लगा है। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। मामला ग्राम पंचायत खैरा के पूर्व सचिव उतरा सूर्यवंशी पर शौचालय बनाने के नाम भ्रष्टाचार करने के आरोप से जुड़ा है। कौशिक कार्रवाई नहीं करने के एवज में पैसे की डिमांड करता दिखाई दे रहा है। इस मामले में कौशिक का कहना है कि मैंने पेंडिंग रिकवरी का भुगतान करने की बात कही है।
सरपंच के पढ़े-लिखे नहीं होने का उठाया फायदा
ग्राम पंचायत मटियारी की महिला सरपंच गीता बाई पर 2020 में शौचालय निर्माण में गड़बड़ी करने का आरोप लगा था। गीता पढ़ी-लिखी नहीं है, इसलिए उनका सारा काम ग्राम पंचायत खैरा में सचिव के पद पर पदस्थ उनके बेटे उतरा कुमार सूर्यवंशी देखा करते थे। पंचायत के कार्यों का बिल उनके नाम पर ही बनता था। इस आरोप के बाद जिला पंचायत की तरफ से मामले की जांच के लिए 10 सदस्यों की टीम बनाई गई। जांच के दायरे में उतरा सूर्यवंशी आ गए।
इसके बाद उतरा सूर्यवंशी ने भी आरोप लगाया कि जांच के वक्त टीम के सदस्यों ने उनसे 5 लाख रुपए रिश्वत देने की बात कही थी। सदस्यों ने कहा था कि अगर वह पैसे दे देगा तो घर बैठे पूरे मामले की जांच रिपोर्ट तैयार कर दी जाएगी, लेकिन उस वक्त उतरा सूर्यवंशी ने पैसे देने से इनकार कर दिया था।