कांटे, रेडी, दबंग और वॉन्टेड जैसी फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर महेश मांजरेकर ब्लैडर कैंसर से पीड़ित हैं। इस बीमारी के कारण उन्होंने कुछ दिनों पहले ही मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में सर्जरी करवाई है। कामयाब सर्जरी के बाद अब एक्टर को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। एक्टर की तबियत में पहले से सुधार है जिस पर उनकी बेटी सई मांजरेकर ने अपडेट दिया है। ।
हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में दबंग 3 एक्ट्रेस सई ने कहा, ‘वो अब ठीक हैं और पहले से बेहतर हैं। मैं फिलहाल उनके बारे में ज्यादा नहीं कह सकती। मुझे नहीं लगता कि इस बारे में बात सामने आने पर पापा सहज होंगे। इसलिए मैं इंतजार कर रही हूं, वो खुद ठीक होने के बाद अपना अनुभव शेयर करेंगे’।
आगे एक्ट्रेस ने कहा, ‘कम शब्दों में, वो बहुत स्ट्रॉन्ग हैं और मुझे उन पर गर्व है’। एक्ट्रेस ने पिता की ऐसी हालत देखने पर कहा कि उनके लिए ये मिक्स इमोशंस थे। उन्होंने कहा, ‘अगर मैं इस बारे में बात करती रहूंगी तो मुझे लगता है कि मैं बहुत कुछ कह जाऊंगी। मुझे फिलहाल इस बारे में बात नहीं करना चाहिए। मैं उनकी प्राइवेसी की इज्जत करती हूं और उन्होंने कहा है फिलहाल इस बारे में कुछ नहीं कहना’।