WHO की चीफ साइंटिस्ट ने कहा- भारत में कोरोना संक्रमण एंडेमिक स्टेज में

WHO की चीफ साइंटिस्ट ने कहा- भारत में कोरोना संक्रमण एंडेमिक स्टेज में

भारत में कोरोना संक्रमण स्थानीय बीमारी की तरह बर्ताव कर रहा है। यहां इसके फैलने की दर कम या मध्यम है। यह कहना है WHO की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन ने मंगलवार को यह बात कही। इसे वैज्ञानिक भाषा में बीमारी की एंडेमिक स्टेज कहा जाता है। इसका मतलब है कि लोग वायरस के साथ जीना सीख लेते हैं। यह एपीडेमिक स्टेज से काफी अलग होती है, जब संक्रमण पूरी आबादी को चपेट में ले लेता है।

अफगानिस्तान से रेस्क्यू किए गए 2 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं है। दोनों को दिल्ली में स्थित LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया है। काबुल एयरपोर्ट से रेस्क्यू कर भारत लाए गए लोगों को दिल्ली एयरपोर्ट लाया गया था। यहां ITBP के चावला कैंप में उनका कोरोना टेस्ट कराया गया। इसके बाद सभी को 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन कर दिया गया है।

केंद्र सरकार के नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन लॉन्च करने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और भाजपा का एक नारा था कि 70 साल में कुछ नहीं हुआ और कल वित्त मंत्री ने जो भी 70 साल में इस देश की पूंजी बनी थी उसे बेचने का फैसला ले लिया है। मतलब प्रधानमंत्री ने सब कुछ बेच दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *