सूरजपुर जिले के भैयाथान विकास खंड के नया करकोली स्थित प्राथमिक स्कूल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें स्कूल के टीचर एक बच्ची से अपने सिर की चंपी कराते नजर आ रहे हैं। वीडियो की जानकारी मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने शिक्षक को अनुशासनहीनता का आरोपी बताते हुए सस्पेंड कर दिया है।
नया करकोली के प्राथमिक स्कूल का यह वीडियो सोमवार का है। वीडियो में दिख रहा है कि यहां तैनात सहायक शिक्षक मोहम्मद शरीफ स्कूल के बरामदे में कुर्सी पर बैठे हैं। उन्होंने एक छात्रा को बुलाया और उससे अपने सिर की मालिश कराना शुरू कर दिया। एक ग्रामीण ने मास्टर की इस हरकत का वीडियो अपने मोबाइल से बनाकर वायरल कर दिया।
स्कूल पहुंचे अफसरों ने की वीडियो की जांच
वायरल वीडियो जैसे ही शिक्षा विभाग के अफसरों तक पहुंचा, वे एक्टिव हो गए। DEO ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) फूलसाय मरावी के नेतृत्व में जांच टीम बनाकर तुरंत स्कूल भेजी। पूछताछ में पता चला कि वायरल वीडियो सही है। मास्टर जी सच में ही बच्चों से मालिश करवा रहे थे। BEO की जांच रिपोर्ट पर DEO ने टीचर मोहम्मद शरीफ को सस्पेंड कर दिया। उन्हें BEO कार्यालय से अटैच किया गया है।