भारत की रणनीति क्या होगी? केंद्र सरकार ने 26 अगस्त को ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई

भारत की रणनीति क्या होगी? केंद्र सरकार ने 26 अगस्त को ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई

अफगानिस्तान संकट पर चर्चा के लिए केंद्र सरकार ने गुरुवार (26 अगस्त) को ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश मंत्रालय से राजनीतिक दलों के नेताओं को युद्धग्रस्त देश के घटनाक्रम के बारे में जानकारी देने को कहा है। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी इस मामले में आगे की डिटेल देंगे।

कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने इस मामले को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उन्‍होंने ट्विटर पर एस जयशंकर के पोस्‍ट पर पूछा कि PM मोदी इस मुद्दे पर कुछ क्यों नहीं बोलते या फिर उन्हें पता ही नहीं है कि अफगानिस्तान में क्या चल रहा है।

17 अगस्त को PM मोदी ने कैबिनेट कमेटी की बैठक बुलाई थी
17 अगस्त को PM मोदी ने इस मसले पर कैबिनेट कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की थी। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों की सुरक्षित निकासी सुनिश्चित करने के लिए कहा था। एक सीनियर अफसर के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत को न सिर्फ अपने लोगों की सुरक्षा करनी चाहिए, बल्कि हमें उन सिख और हिंदू अल्पसंख्यकों को भी शरण देनी चाहिए, जो भारत आना चाहते हैं। हमें अपने अफगान भाइयों और बहनों की भी हर संभव मदद करनी चाहिए, जो इसके लिए भारत की ओर देख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *