पोलैंड की 19 वर्षीय इगा स्वीटेक ने विश्व की प्रथम वरीयता प्राप्त रोमानिया की सिमोना हालेप को, पेरिस में खेले जा रहे फ्रेंच ओपन के चौथे राउंड में हरा दिया। लगातार 17 मैच जीतते हुए फ्रेंच ओपन के चौथे राउंड में पहुंचने वाली सिमोना का न सिर्फ जीत का सफर रुका बल्कि वह अब फ्रेंच ओपन से भी बाहर हो गईं हैं।
19 साल की इगा स्वीटेक ने वर्ल्ड नंबर-2 को सीधे सेटों में हराया
दुनिया में 29वें रैंक पोलैंड की टेनिस प्लेयर इगा स्वीटेक ने, 45 मिनट के खेल में सिमोना हालपे को सीधे सेटों में मात दी। इगा ने इस मैच को एक तरफा जीत लिया, पहले सेट में सिमोना के नाम एक पॉइंट तो आया भी लेकिन दूसरे सेट में वे खाता भी नहीं खोल सकीं। इगा ने सिमोना को 6-1, 6-0 से सीधे सेटों हराकर फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। अब क्वार्टर फाइनल में इगा स्वीटेक का सामना इटली की मार्टिना ट्रेविसन से होगा।