राज्यसभा सांसद छाया वर्मा और फूलोदेवी नेताम ने राष्ट्रीय महिला आयोग से की शिकायत

राज्यसभा सांसद छाया वर्मा और फूलोदेवी नेताम ने राष्ट्रीय महिला आयोग से की शिकायत

छत्तीसगढ़ की कांग्रेस नेता और राज्य सभा में सांसद छाया वर्मा और फूलोदेवी नेताम ने नेशनल कमिशन फॉर वुमेन में शिकायत की है। मामला प्रियंका गांधी से बदसलूकी से जुड़ा है। राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा को इस मामले में दोनों सांसदों ने पत्र भेजा है। इस पत्र में यूपी पुलिस द्वारा प्रियंका गांधी के साथ गलत व्यवहार किए जानें का आरोप लगाकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और कठोर कार्रवाई की मांग की गई है। दरअसल हाथरस जाते वक्त रास्ते में एक पुरुष पुलिसकर्मी ने प्रियंका गांधी का कुर्ता खींचा था, इसी वजह से अब कांग्रेसी इस घटना से नाराज हैं।

सिर झुक गया हमारा
दोनों सांसदों ने अपने खत में आगे लिखा है कि आपको यह शिकायत भेजते हुए मन बहुत व्यथित है और सिर शर्म से झुका जा रहा है। ऐसा लग रहा है मानों उत्तर प्रदेश में पुलिस महिलाओं के साथ अपमान और दुर्व्यवहार करने पर उतारू है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने सभी हदें पार कर दी हैं। एक पुरुष अधिकारी ने न सिर्फ प्रियंका गांधी को रोका बल्कि बेहद अशोभनीय ढंग से उनके कपड़े भी पकड़कर खींचे। यह तस्वीर टीवी चैनलों, अख़बारों और सोशल मीडिया पर भी प्रमुखता से प्रकाशित-प्रसारित हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *