पीएम मोदी ने कहा- एआई से कृषि, शिक्षा, हेल्थ और डिजास्टर मैनेजमेंट सिस्टम मजबूत होगा

पीएम मोदी ने कहा- एआई से कृषि, शिक्षा, हेल्थ और डिजास्टर मैनेजमेंट सिस्टम मजबूत होगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर मेगा वर्चुअल शिखर सम्मेलन RAISE 2020 का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा, ”मैं एग्रीकल्चर, हेल्थ केयर, एजुकेशन के साथ-साथ नेक्सट जनरेशन के अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर के डेवलपमेंट और ट्रैफिक जाम, सीवेज सिस्टम जैसी समस्याओं को सही करने में एआई को बड़ी भूमिका के रूप में देखता हूं। इसका उपयोग हमारे डिजास्टर मैनेजमेंट सिस्टम को और अधिक मजबूत करने के लिए किया जा सकता है।

मोदी ने ये भी कहा-

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस के साथ मनुष्य का टीम वर्क इस प्लेनेट के लिए काफी कुछ कर सकता है। हम चाहते हैं कि भारत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का हब बने। कई भारतीय अभी इस पर काम कर रहे हैं, मुझे उम्मीद है कि आने वाले वक्त में और भी लोग इससे जुड़ेंगे।
  • हमने ‘रिस्पांसिबल आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस फॉर यूथ’ इसी साल अप्रैल में लॉन्च किया है। इसके तहत स्कूलों के 11,000 छात्रों ने बेसिक कोर्स पूरा किया। अब वे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े प्रोजेक्ट तैयार कर रहे हैं।
  • भारत में हाल ही में नई एजुकेशन पॉलिसी आई है। इसमें टेक्नॉलॉजी बेस्ट लर्निंग और स्किल तैयार करने पर फोकस है। कई क्षेत्रीय भाषाओं और बोलियों में ई-कोर्स तैयार किए जा रहे हैं।
  • यह कार्यक्रम आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस पर चर्चा के लिए अच्छा प्रयास है। आप लोगों ने अच्छी तरह से टेक्नोलॉजी और ह्यूमन को मजबूत करने के लिए बेहतरीन सुझाव दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *