तालिबानी आतंकवादी एक हफ्ते में अफगानिस्तान के 10 राज्यों पर कब्जा कर चुके हैं। अब उनका गजनी पर भी कब्जा है, जो राजधानी काबुल से महज 150 किमी. दूर है। यानी तालिबानी जल्द ही काबुल पर भी कब्जा कर सकते हैं और इसके बाद पूरा अफगानिस्तान उनकी गिरफ्त में होगा। न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, तालिबान ने वेस्ट अफगानिस्तान के हेरात में पुलिस हेड क्वार्टर पर भी कब्जा कर लिया है।
इस बीच, अफगानिस्तान सरकार ने सुलह की कोशिश की है। कतर में तालिबानियों के साथ बातचीत कर रहे सरकारी अधिकारियों ने हिंसा खत्म करने के लिए समझौते का एक ऑफर दिया है। AFP के मुताबिक, अफगान सरकार तालिबानियों को सत्ता में साझेदार बनाना चाहती है ताकि वो देश में जंग खत्म कर दें। इस बारे में भास्कर ने तालिबान का पक्ष जानने के लिए उसके प्रवक्ता से बात की। उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव में कुछ भी नया नहीं है।
काबुल पर कब्जे में लग सकते हैं 3 महीने
गुरुवार को तालिबान ने अफगानिस्तान के 10वें राज्य की राजधानी गजनी पर कब्जा कर लिया। यहां कल तक जो गवर्नर ऑफिस, पुलिस हेडक्वार्टर और जेल सरकार के नियंत्रण में थी, अब उन पर तालिबान के आतंकियों का कब्जा है। गजनी और काबुल की दूरी महज 150 किलोमीटर है।