सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी फिल्म शेरशाहर 12 अगस्त को अमेजन प्राइम पर रिलीज हो गई है, हालांकि रिलीज से पहले ही शेरशाह फिल्म HD में ऑनलाइन लीक हो गई है। लीक हुई फिल्म को कई पायरेटेड साइट्स द्वारा अपलोड किया गया है जहां लोग इसे बिना अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन लिए देख सकते हैं। पायरेसी के चलते इस फिल्म की व्युअरशिप में काफी गिरावट देखने मिल सकती है। पायरेटेड साइट्स से यूजर इन्हें आसानी से डाउनलोड भी कर सकते है।
ये पहली बार नहीं हैं जब किसी बड़े स्टार की फिल्म पायरेसी का शिकार हुई है। इससे पहले सलमान खान की फिल्म राधे-योर मोस्ट वॉन्टेड भाई, हसीना दिलरुबा, शेरनी, हंगामा 2 और मिली जैसी डिटिजली रिलीज हुई फिल्में भी पायरेसी की शिकार होकर ऑनलाइन लीक हो चुकी है।
राधे- योर मोस्ट वॉन्टेड भाई फिल्म की रिलीज के दौरान सलमान खान ने अपने फैंस और जनता से पायरेटेड फिल्में ना देखने की अपील की थी। एक्टर का कहना था कि एक फिल्म को बनाने में बहुत मेहनत लगती है लेकिन पायरेसी के चलते उन्हें इस मेहनत का फल नहीं मिल पाता। ऐसे में एक्टर ने फैंस से ऑरिजिनल कॉपी देखने की विनती की थी।
राधे की पायरेसी के बाद कोर्ट ने दिए थे सख्त आदेश
राधे की रिलीज के बाद जी ने हाईकोर्ट का रुख करते हुए आरोप लगाया था कि फिल्म की कई पायरेटेड कॉपी और विभिन्न वीडियो क्लिप अनधिकृत रूप से देखने, डाउनलोड और स्टोरेज करने के लिए बड़े पैमाने पर जनता के बीच सर्कुलेट की जा रही हैं।