भारत और इंग्लैंड के बीच आज से लॉर्ड्स के मैदान पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरे मुकाबला खेला जाना है, लेकिन इस मैच से पहले मेजबान इंग्लैंड को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड चोट के चलते टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। ब्रॉड काफ इंजरी के कारण भारत के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं।
ECB ने दी जानकारी
स्टुअर्ट ब्रॉड के बाहर हो जाने की जानकारी खुद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने दी। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी कर कहा, ‘बुधवार को लंच के समय लंदन में उनका एमआरआइ स्कैन हुआ, जिसमें उनकी चोट का पता चला और वे टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।‘
अभ्यास के दौरान हुए थे चोटिल
35 वर्षीय स्टुअर्ट ब्रॉड को मंगलवार दोपहर अभ्यास के दौरान चोट लगी थी। पहले ऐसा माना जा रहा था कि ब्रॉड सिर्फ लॉर्ड्स टेस्ट से बाहर रहेंगे, लेकिन अब वह पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। तेज गेंदबाज का बाहर होना वाकई में इंग्लैंड के लिए एक बड़ा झटका है। इंग्लैंड ने स्टुअर्ट ब्रॉड के कवर के रूप में लंकाशायर के तेज गेंदबाज साकिब महमूद को अपने साथ जोड़ लिया है।