छत्तीसगढ़ में ठगी की घटनाओं की बाढ़ सी आती दिख रही है। ठग गिरोह अलग-अलग तरीकों से लोगों को चूना लगा रहे हैं। रायपुर के थानों में दो अलग-अलग मामलों में 12 लाख से अधिक की ठगी की शिकायत आई है। शिवानंद नगर की एक महिला से ठगों ने घर पर मोबाइल टॉवर लगाने के नाम पर ठगी की तो भिलाई के व्यक्ति को नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का शिकार बनाया गया।
खमतराई पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक शिवानंद नगर सेक्टर-3 निवार टीएस नारायण की पत्नी, टी नागमणि ने बताया, 17 मार्च को उनके पास एक व्यक्ति का फोन आया था। उसने खुद को राहुल सिंह बताया। उसने उनसे घर में जिओ का मोबाइल टॉवर लगाने के बारे में पूछा। वे टॉवर लगवाने के लिए तैयार हो गईं तो उसने एक दूसरे व्यक्ति आदित्य शर्मा का नंबर दिया। 20 मार्च को आदित्य शर्मा का फोन आया। उसने कहा, टॉवर लाइसेंस के लिए 15 हजार 450 रुपए देना होगा। महिला ने उसके बताए खाता नंबर 40015555040 में पैसा जमा कर दिया। उसके बाद एक और फोन आया और उसने लाइसेंस जैसा कुछ बनाकर महिला के मोबाइल पर भेज दिया। 25 मार्च को आदित्य ने फिर फोन किया। इस बार टॉवर का सामान लेने के लिए 35 हजार 792रुपए मांगे। महिला ने हितेश रमेश शिन्दे नाम से पंजीकृत खाता नंबर 40036076470 मे यह पैसा भी जमा कर दिया।